संसद भवन । नई दिल्ली
बुधवार 13 दिसंबर, 2023 को भारतीय संसद भवन में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। वर्ष 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन यह चूक हुई है, जो कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है।
आपको बता दें कि दर्शक दीर्घा (visitor’s gallery) में बैठे दो लोग सांसदों की बैठने वाली जगह में कूद गए और पीले रंग के धुंए वाले केन को फैंक दिया जिससे चारो ओर धुआं ही धुआं फैला गया। जबकि दो अन्य लोग सदन के बाहर प्रदर्शन करते पाए गए।
जानकारी के मुताबिक भवन परिसर में भी दो अन्य लोगों ने केन फेंक कर धुआं करते हुए विरोध प्रदर्शन कर “तानाशाही नहीं चलेगी” का नारा लगाया।
इस मामले की गहनता से जांच के लिए लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल के आदेशपत्र पर गृह मंत्रालय ने CRPF के डीजी अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में SIT गठित कर दी है।
कैसे हुई यह घटना?
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सदन के शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूद गए। इनमें से एक व्यक्ति तेजी से एक मेज से अगली मेज पर कूदते हुए आगे की ओर भाग रहा था जहां सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया वहीं दूसरा भी पकड़ा गया।
इन पूरे प्रकरण में पांच लोग पकड़े गए हैं और एक फरार बताया जा रहा है। सदन में कूदने वाले शख्स की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में हुई है। वहीं अमोल शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर से पकड़ा गया। जिनमें से ललित नामक युवक इन चारों के साथ आया था, और हंगामा होने का फायदा उठाकर वह भाग निकल। वहीं इनका एक अन्य साथी विक्की को पुलिस ने पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी कई दिनों से इसकी प्लानिंग कर रहे थे। मामले को लेकर पुलिस सतर्क है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर छापेमारी की जा रही है।
On request from Lok Sabha Secretariat, MHA has ordered an Enquiry of parliament security breach incident. An Enquiry Committee has been set up under Shri Anish Dayal Singh, DG, CRPF, with members from other security agencies and experts. (1/2)@HMOIndia @PIB_India @DDNewslive
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) December 13, 2023