तिसरी / गिरीडीह: तिसरी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने आरामिल ध्वस्त कर बड़ी करवाई की है।
बता दें कि गुप्त सुचना के आधार पर रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने तिसरी वन क्षेत्र के पैसराटांड़ में शुक्रवार को आरामिल ध्वस्त कर लाखों की मशीनें जब्त कर तिसरी बिट कार्यालय ले गई वही गांवा वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर अनिल कुमार ने कहा तिसरी, गांवा, और देवरी वन क्षेत्र में पिछले कई बार आरामिल ध्वस्त कर कारवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : वेटलैंड्स इंटरनेशनल साउथ एशिया की टीम जलपक्षी गणना 2025 के समन्वय के लिए जमशेदपुर पहुंची
आज भी गुप्त सुचना के आधार पर यह कारवाई की गई है और इस तरह की कारवाई लगातार जारी रहेगी और कहा इस अवैध आरामिल का संचालक मोदीबीघा निवासी किसी सुनिल साव का है जो वन अधिनियम के तहत आगे की कारवाई की जाएगी इस मौके पर वन प्रभारी अभिमित कुमार, गौतम कुमार, मुकेश कुमार, सहित कई वन कर्मी मौजुद थे।
वीडियो देखें :