जमशेदपुर : डुमरिया थाना क्षेत्र में एक ही नाम के दो व्यक्तियों के होने के कारण पुलिस की गलती से एक निर्दोष युवक को जेल भेज दिया गया। घटना 4 जनवरी की है, जब डुमरिया में बलात्कार की घटना हुई थी। पीड़िता ने अजय टुडू नामक व्यक्ति का नाम लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने रोहिंडीह निवासी अजय टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
असली आरोपी जयडीह का निवासी
परिजनों और ग्रामीणों का दावा है कि बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला अजय टुडू जयडीह का रहने वाला है, जबकि रोहिंडीह का अजय टुडू निर्दोष है। परिजनों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर बताया कि गिरफ्तार युवक घटना के वक्त अपने घर पर पत्नी के साथ मौजूद था।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बिना सटीक जांच किए रोहिंडीह के अजय टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि असली आरोपी खुलेआम घूम रहा है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने उपायुक्त से अपील की कि निर्दोष युवक को जेल से रिहा किया जाए और असली आरोपी को पकड़कर सख्त सजा दी जाए। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read More : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा घोड़ाबंदा मण्डल में सदस्यता अभियान का सफल आयोजन