चक्रधरपुर (जय कुमार) : बीस सूत्री क्रियान्वयन कार्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य श्री विजय सिंह सामाड के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था।
इस बैठक में अपने कार्यकर्ता के साथ मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में चयनित लाभुकों का मनरेगा के तहत पशु शेड, सूकर शेड का वर्क कोड खोलने में विलंब होने पर लाभुकों का परेशानियों को लेकर बीस सूत्री कार्यालय में विचार- विमर्श किया गया। तदुपरंत मनरेगा बीपीओ को श्री विजय सामाड ने फोन कर जल्द से जल्द वर्क कोड खोल कर योजना को चालू करने का निर्देश दिया गया।
श्री सामाड ने यह भी कहा कि पशु शेड निर्माण कार्य कराने में किसी तरह की कोताही न बरते। इस बैठक प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन हासदा, प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा, बासुदेव मुखी, सुखलाल जारिका,मुकेश मुखी,मदरु मुखी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Read More : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक श्री सरयू राय के निर्देश पर जमशेदपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित