जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज में पी.जी. अंग्रेजी विभाग के छात्रों द्वारा वार्षिक लेक्चर “लिट्रोलॉग” के दसवें प्रकरण का आयोजन हुआ। यह लेक्चर अंग्रेजी की प्रख्यात लेखिका जेन ऑस्टेन की जन्म वर्षगाँठ पर आयोजित किया गया। विभाग अध्यक्ष डॉ याहिया इब्राहीम ने लेखिका के बारे में बताया कि जेन ऑस्टेन ने पहली बार रोजमर्रा की जिंदगी में आम लोगों के प्रति अपने व्यवहार के माध्यम से उपन्यास को एक विशिष्ट आधुनिक चरित्र दिया।
उन्होंने अपने जीवनकाल में चार उपन्यास प्रकाशित किए: सेंस एंड सेंसिबिलिटी (1811), प्राइड एंड प्रेजुडिस (1813), मैन्सफील्ड पार्क (1814), और एम्मा (1815)। इस कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मुहम्मद रेयाज़ और को- ऑपरेटिव कॉलेज के अंग्रेज़ी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय यादव के अलावा अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षक प्रो ए के दास, डॉ बसुधरा रॉय, डॉ नेहा तिवारी एवं साकेत कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मेज़बानी बिशाखा कुमारी, के द्वारा हुईं और धन्यवाद ज्ञापन शिउली पालित द्वारा हुआ।