Connect with us

झारखंड

बोड़ाम प्रखंड में ग्राम पंचायत विकास योजना पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Published

on

THE NEWS FRAME

पूर्वी सिंहभूम: बोड़ाम प्रखंड सभागार में 3 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिला पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत 12 पंचायतों के ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के प्रतिभागियों को दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) की कार्य योजना तैयार करना था।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु

सभी प्रतिभागियों ने “जन योजना अभियान” के तहत ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

  • बाल सभा और महिला सभा का आयोजन: ग्राम सभा को मजबूत बनाने के लिए बाल सभा और महिला सभा के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया गया।
  • ग्राम पंचायत विकास योजना: प्रतिभागियों को ग्रामीणों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावी योजना निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें : नशा एक अभिशाप: समाज और युवाओं को इससे बचाने का आह्वान-सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद

प्रमुख उपस्थितगण

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:

  1. श्री अजय मिश्रा जी – मास्टर ट्रेनर
  2. मुखिया श्री कान्हु मुर्मू – सह मास्टर ट्रेनर
  3. श्री राकेश चंद्र मुर्मू
  4. श्री सुनील किस्कू
  5. श्री बंधु महतो – बीपीओ
  6. श्रीमती नीलाम कुमारी – प्रखंड समन्वयक
  7. सहजकर्ता दल के सभी सदस्य

कार्यक्रम का समापन

तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 5 जनवरी 2025 को किया गया। सभी प्रतिभागियों ने ग्राम पंचायतों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया और ग्रामीण विकास के इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखने का वादा किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *