जमशेदपुर | झारखण्ड
एनजीओ दवा दोस्त (देवी शकुंतला जन कल्याण संस्थान) ने, दवा दोस्त के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्गा पूजा मैदान, रेलवे लाल बिल्डिंग चौक बागबेड़ा में किया गया, जहां जमशेदपुर के कोने-कोने से जाकर लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
दवा दोस्त के संस्थापक विकास कुमार के अनुसार जहां भारत के हर एक कोने में विजय दिवस मनाया जा रहा है वही दवा दोस्त की तरफ से यह रक्तदान शिविर उन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी स्मृति में आयोजित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान एक महादान इसलिए है, क्योंकि इसमें एक स्वस्थ मनुष्य एक ऐसे मनुष्य के लिए दान करता है जिसे जीवित रहने के लिए रक्त की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए हम सब को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे जो भी खून की बीमारी से ग्रसित मरीज है उनको सही समय पर रक्त की व्यवस्था हो सके और उनकी जान बच सके, दवा दोस्त हमेशा इसके लिए आगे भी प्रयासरत रहेगा।
बता दें की समाज सेवा तथा जन कल्याण के कार्य में अग्रणी दवा दोस्त विभिन्न तरीकों से समाज सेवा के लिए प्रयासरत रहता है। दवा दोस्त द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, महिला स्वरोजगार तथा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अनेक कार्यक्रम चलाए जाते हैं।