चक्रधरपुर (जय कुमार): पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंप रोड शत्रुघ्न नगर, चक्रधरपुर के बहन अलिशा कुजूर ने राँची में 27 से 29 दिसंबर 2024 को हुई तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ताइक्वांडों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय , शहर के साथ- साथ अपने परिवार का मान बढ़ाया।
आज विद्यालय में द्वितीय आंतरिक परीक्षा परिणाम कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान , समिति के सदस्यों एवं आचार्य परिवार की ओर से विद्यालय में बहन अलिशा एवं उनके अभिभावक को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं साथ ही आगे भी ऐसी ही सफलता प्राप्त करते रहे यही आशीर्वाद दी।