चक्रधरपुर (जय कुमार ) : अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान व मंडलसाईं मुस्लिम पंचायत के सचिव रहमत अली ने मनोहरपुर के युवा विधायक माननीय जगत मांझी से मुलाकात करके माननीय सांसद श्रीमती जोबा मांझी के नाम एक एक मांग पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया है कि कोलचोकड़ा पंचायत के अंतर्गत मंडलसाईं मुस्लिम बस्ती के अंदर के रास्ता एक बार भी निर्माण नही हुआ है। जिसके कारण बस्ती को लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंजुमन इस्लामिया सांसद महोदया से निवेदन करता है की इस सड़क को सांसद निधि या जिला फंड से स्वीकृत कराए।
सांसद की अनुपस्थिति में मनोहरपुर के माननीय विधायक जगत मांझी ने अंजुमन के आवेदन पर कहा है कि मंडल साईं की सड़क की जल्द स्वीकृति प्रदान करा दी जाऐगी लोगों को एक बेहतर पीसीसी सड़क मिलेगा।
चक्रधरपुर क्षेत्र में सांसद जोबा मांझी जी विधायक सुखराम उरांव दोनों रहते हैं राज्य व क्षेत्र में झामुमो सरकार व प्रतिनिधि है इसलिए विकास भी तेजी से होगा। सचिव बैरम खान ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में हमारे तरफ से वादा हुआ था चुनाव जितने पर अपने किये वादो को पुरा कारूंगा इसी वादा की कड़ी का हिस्सा है। अंजुमन के कार्य क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की समस्या माननीय विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव और माननीय सांसद जोबां मांझी व राज्य सरकार के समक्ष लगातार रखना रहूंगा और क्षेत्र के दोनों जनप्रतिनिधि का सहयोग भी अंजुमन को मिलता आ रहा हैं। जिसके लिए अंजुमन शुक्रिया अदा करता है।