जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज, साकची के प्रांगण मे भूगोल विभाग द्वारा 20 दिसंबर 2023 को मौसम पूर्वानुमान पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रधानाध्यपक डॉ. मोहम्मद रियाज, विभाग के प्रमुख डॉ आले अली, सह अधयापक डॉ. फरज़ाना अंजुम तथा डॉ. पसारूल इस्लाम उपस्थित थे.
में सेमस्टर 1, 2 तथा 4 के छात्र उपस्थित थे . भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ. आले अली ने मौसम पूर्वानुमान के महत्व के बारे में सभी को बताते हुए सभी का स्वागत किया। छात्रों ने मौसम पूर्वानुमान के बारे में अपने विचारो को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया. डॉ फरज़ाना अंजुम ने मौसम पूर्वानुमान के फायदे रखते हुए विद्याथियो को कई जानकारिया दी.
डॉ. प्रसारुल इस्लाम ने मौसम, इसके तत्व एवं मौसम पूर्वानुमान की विधियो को बताया अपनी बाते रखी. सेमेस्टर 1 के रेखा गोप, रिया कुमारी, मिस्बा अली, देव कुमार तथा ऋतुपर्ण महतो, सेमेस्टर 2 फलक नाज़, रॉकी दास, किशन गुप्ता, गोविंद कुमार, तथा ख़ुशी कुमारी. सेमस्टर 4 की मेघा श्री तथा बंटी झा ने वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन, मौसम में बदलाव, मौसम पूर्वानुमान में आधुनिक उपकरणो का प्रयोग जैसे कई बातो पर अपनी बाते पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखी.
प्रधानाध्यपक डॉ. मोहम्मद रेयाज़ द्वारा मौसम पूर्वानुमान का इतिहास, मौसम पूर्वानुमान के आधार, मौसम पूर्वानुमान के उपकरण,समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का पूर्वानुमान, झारखंड में मौसम का पूर्वानुमान मौसम के पूर्वानुमान के बारे में विद्यार्थियों से कुछ बाते साझा की गई. सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंत में भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. पसारुल इसलाम ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सेमिनार का समापन किया और सेमिनार में सबकी सुंदर उपस्थिति के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.