जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के गणित स्नातकोत्तर विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक स्टूडेंट सेमिनार आयोजित हुआ जिसका विषय था- “गणितः नवाचार और प्रगति का पुल”। संगोष्ठी को प्रारंभ करते हुएविभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। उसके बाद कई छात्र-छात्राओं ने पीपीटी का प्रयोग करते हुए निर्धारित विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
शोध प्रस्तुत करने वालों में सुभाजित बनर्जी, जगन्नाथ उपाध्याय, एतीका महफूज, अब्दुल मालिक, अनु कुमारी, सोनाली प्रसाद एवं काजल मंडल के नाम प्रमुख हैं। यह सभी छात्र-छात्राएं गणित स्नातकोत्तर सेमेस्टर 2 के विद्यार्थी हैं। विद्यार्थियों के बाद विभाग के प्राध्यापक डॉ पीसी बनर्जी, डॉ शाहिद हाश्मी, प्रो यास्मीन बानो, डॉ बीपी सिंह एवं प्रो एच के शाॅव ने संगोष्ठी की समीक्षा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज भी उपस्थित हुए। उन्होंने सेमिनार के आयोजन पर विभाग को बधाई दी और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें महाविद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन एमएससी की छात्रा अतिका महफूज ने किया तथा अहसनत फातिमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।