मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में मंडल 3 की वार्षिक वनभोज सह मंडलीय सभा “मिलाप” आयोजित

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में मंडल 3 की वार्षिक वनभोज सह मंडलीय सभा “मिलाप” आयोजित की गयी, शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया की मंडल की वार्षिक वनभोज सह सभा यूनाइटेड क्लब बिष्टुपुर में सम्पन हुई इसमें मंडल के जमशेदपुर, स्टील सिटी, सुरभि, टाटानगर अचिवेर्स, आकृति व्हील्स कालीमाटी, सरायकेला, चाकुलिया एवं चांडिल शाखा से करीब 75 युवा साथियों समेत कई प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुई.

एक दिवसीय कार्यकम के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वनभोज, ख्लेकुद, गेम्स, हौजी इत्यादि का आयोजन लजीज व्यंजन के साथ सम्पन हुआ साथ ही दोपहर 3 बजे से मंडल 3 की मंडलीय सभा उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया की अध्यक्षता में प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंम्त्री युवा सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय कोसध्यक्ष युवा सुगम सरायवाला, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा नन्द किशोर अग्रवाल, पूर्वे प्रांतीय महामंत्री युवा विमल रिंगसिया, सहायक मंत्री युवा अंकिता लोधा, प्रांतीय संयोजक युवा मोहित मूनका, युवा विष्णु गोयल, युवा मनीषा संघी एवं मंडल के विभीन शाखाओ के युवा साथियों के साथ विस्तृत चर्चा के साथ सम्पन हुई.

यह भी पढ़ें : जैम@स्ट्रीट के दूसरे संस्करण में 25,000 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया

कार्यकम संयोजिका वर्षा चौधरी एवं पिंकी खेड़िया ने पुरे वनभोज कार्यकम का संचालन एवं सफल आयोजन किया, सभा के उद्घाटन सत्र का संचालन शाखा कोसध्य्स्ख युवा पायल अग्रवाल ने साथ ही धन्यवाद ज्ञापन सहायक मंत्री युवा अंकिता लोधा ने दिया.

शाखा सचिव युवा पूजा अग्रवाल ने बताया की वनभोज का सभी युवा साथियों में भरपूर आनंद उठाया एवं सभा में सभी युवा सथियों ने खुले मन से अपनी बातो को रखा, सभी शाखाओ ने संछिप्त रूप से किये गए कार्यो का विवरण साथ ही आगामी प्रांतीय अधिवेशन में विस्तृत चर्चा सम्पन हुई, जिसपे प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता एवं उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया ने सभा को संबोधित भी किया, शाखा के तरफ से सभी शाखाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता ने अध्यक्षीय पिन से सम्मानित किया.

शानदार स्मृतियों के साथ एक दिवसीय कार्यकम सम्पन हुआ इस कार्यकम को सफल बनाने में सुरभि शाखा की सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Leave a Comment