डॉ. अजय कुमार की बनी नकली फेसबुक आईडी, फ्रॉड करने वाले से रहें सतर्क।
जमशेदपुर। पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर अपने नाम से बनाई गई नकली फेसबुक आईडी के माध्यम से फ्रॉड करने वाले व्यक्ति से सतर्क रहने की अपील की है।
डॉ. अजय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति उनके फोटो का उपयोग कर फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर कई लोगों को कॉल कर रहा है और पुराना फर्नीचर बेचने की बात कर रहा है। इस मामले की जानकारी उन्हें पीड़ितों से मिली है। उन्होंने इस घटना की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : प्रशासन की नाक के नीचे अवैध बालू तस्करी, डीसी के निर्देशों पर भी कार्रवाई नदारद
साइबर थाना के प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषी व्यक्ति को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
डॉ. अजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फ्रॉड कॉल्स से सतर्क रहें और यदि किसी को इस प्रकार का कॉल आए, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।