जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज मानगो कैंपस में “करीमोत्सव-2-O 2023” आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजाद नगर थाना के थाना प्रभारी श्री मिथिलेश कुमार उपस्थित हुए तथा कॉलेज के प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज और प्रभारी एसके अनवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए उनकी प्रतिभाओं के प्रदर्शन तथा परीक्षाओं में अच्छी सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके समक्ष नैतिक मूल्यों के विकास की विवेचना की। उन्होंने कुछ चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आदमी को कामयाबी एक झटके में नहीं मिल जाती बल्कि कामयाबी के लिए निरंतर प्रयास तथा दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है।
यदि यह दोनों चीजें आपके अंदर पैदा हो जाएं तो कामयाबी निश्चित है। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों में पिछले 15 दिनों से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा था जिसमें मुख्य रूप से मेहंदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता तथा नाटक एवं नृत्य शामिल थे। आज की सभा का संचालन फैजा मकसूद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महजबीन सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।