चक्रधरपुर( जय कुमार ): शहीद पत्रकार पवन शर्मा की 35वीं पुण्यतिथि चक्रधरपुर शहर के पवन चौक पर मनाई गई। जहां उपस्थित परिवार के सदस्यों, राजनीतिक दलों के सदस्यों, पत्रकारों और आम नागरिकों द्वारा सामुहिक रुप से उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात उनके पत्रकारिता जीवन पर भी प्रकाश डाला। सबों ने एक स्वर में कहा कि कलम के सिपाही की हत्या से पुरे पत्रकार जगत काफी दु:खी और मर्महात रहा है।
यह भी पढ़ें : जिला कामगार कांग्रेस ने अमित साह का किया विरोध प्रदर्शन, माँगा इस्तीफा
उनकी हत्या शहर के राजबाड़ी रोड में 20 दिसंबर 1989 को संध्या के समय असमाजिक तत्वों के द्वारा कर दिया गया था। जब वे अपने दंदासाई स्थित घर को लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई थी। स्व पवन शर्मा की निर्भिक्ता और लेखनी काफी बेहतर थी और वे अपने कलम से हमेशा जनहित में लोगों के लिए लिखते रहें। श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय शर्मा के बड़े भाई माखनलाल शर्मा को शोल ओढ़कर सम्मानित किया गया। उसके बाद पत्रकारों एवं लोगों ने बारी बारी कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर पत्रकार रामगोपाल जेना, राजेश्वर पांडेय, प्रताप प्रमाणिक, गौरी शंकर झा, बबलू मंडल, रविशंकर महांती, दिलीप बैनर्जी, हरिनारायण शर्मा, जय कुमार, रुपेश कुमार, राहुल हेंब्रम, छोटेलाल मोदक, आशीष कुमार वर्मा, तारिक सुल्तान के साथ कई पत्रकार मौजूद थे।