रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा में 2 स्टेम लैब का उद्घाटन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

जमशेदपुर, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा में दो स्टेम लैब का उद्घाटन,  तीन प्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के “महाप्रबंधक श्री आर एन मूर्ति” द्वारा संपन्न हुआ। इन लैबों की स्थापना आईटी कंपनी इन्फोसिस द्वारा की गई है। इन लैबों के माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बच्चों के ज्ञान को विकसित करना है। श्री आर एन मूर्ति ने इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस टेक्नोलॉजी से आज के युवा अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं। इसके लिए उन्होंने जर्मनी का उदाहरण प्रस्तुत किया। आज थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल यानी व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यकता है। उद्घाटन समारोह में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसायटी जमशेदपुर के सचिव “स्वामी अमृत रूपानंद जी” महाराज मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ में स्वामी महाभवानंद  जी महाराज एवं स्वामी ईस्ट प्रेमानंद जी महाराज उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अपूर्व दास ने मुख्य अतिथि श्री आर एन मूर्ति एवं रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी अमृत रूपानंद जी महाराज को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment