बाईपी गांव के बीच मिला सर कटा लाश, जांच में जुटी पुलिस

चक्रधरपुर (जय कुमार) : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत उटुटुवा बाईपी गांव के बीच शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का सर कटा लाश पुलिस बरामद की है. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उटुटुवा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाईपी के बीच एक अधेड़ व्यक्ति का सर कटा लाश को ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद मुंडा को सूचना दी गई.

मुंडा ने चक्रधरपुर थाना को सूचित किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और सर कटा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए मृत्यु व्यक्ति की पहचान करने लगी. लेकिन शव का सर नहीं होने के कारण अधेड़ व्यक्ति का पता नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें : आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा ने बरकंदाज टोली अखाड़ा में वृद्ध-वृद्धाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल वितरण

इधर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की पोस्टमार्टम करने के बाद पहचान के लिए रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. ताकि मृत अधेड़ व्यक्ति की कपड़ों से पहचान हो सके. वहीं पुलिस अधेड़ व्यक्ति की सर को भी तलाश रही है. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि मृत्यु व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पहचान करने को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है.

Leave a Comment