कुदादा स्पॉटिंग कल्ब उलीजारी फुटबॉल टूर्नामेंट के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल खेल महासंग्राम प्रतियोगिता का समापन समारोह

चाईबासा (जय कुमार) : आज दिनाँक 15 दिसंबर 2024 को कुदादा स्पॉटिंग कल्ब उलीजारी फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल खेल महासंग्राम प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती लालमुनी पुरती, सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद मुख्य रूप से मौजूद रहे। युवा वर्ग की कुल 48 टीमों ने भाग लिया।

मौके पर श्रीमति लालमुनी पुरती ने कहा फुटबॉल खेल कोल्हान का बहुत प्रचलित है साथ ही युवा खेल से अपना पहचान बना रहे हैं। फुटबॉल खेल से लोगों का मनोरंजन के साथ साथ कसरत भी होता है, खिलाड़ियों के लिए शरीर फिटनेस भी रहता है। फाईनल में विजेता टीम मेडिकल कॉलेज चाईबासा, और उपविजेता हाथीमंडा एसी की टीम ने जीत हासिल करते हुए पहला दूसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : सभी गरीब वर्गो की फीस सरकारी खजाने से भरवाएं ताकि सरकारों की मिलीभगती से चल रहे ये लूटपाट केन्द्र गरीब के घर तक भी शिक्षा पहुंचने दे : रामहरि गोप

मौके पर सम्मनित अतिथि श्रीमती सुशीला पुरती, रानी बंदिया, अध्यक्ष लक्ष्मण कुदादा, सचिव नारा टिटिगल, कोशाध्यक्ष कुद्राय कुदादा, सुरज कुदादा (मुण्डा) बुधन सिंह कुदादा, मनकी कुदादा, सरस्वती कुदादा, रादाय कुदादा, सरिता कुदादा, डिबर कुदादा और कमिटी के सदस्य गण आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment