पुण्यतिथि पर याद किए गए सरदार वल्लभभाई पटेल : कांग्रेसियों ने किया नमन

चाईबासा (जय कुमार): देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर रविवार को चाईबासा कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की स्वतंत्रता के प्रमुख वास्तुकारों और अभिभावकों में से एक थे। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष के रूप में विख्यात सरदार पटेल का योगदान देश की स्वतंत्रता और एकता को मजबूत करने में अद्वितीय है।

यह भी पढ़ें : लाखों कमाने के लिए इस देश में करें मैनेजर पोस्ट की जॉब।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत यादव, जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा, कोषाध्यक्ष ललित करण, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप समेत वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष सिन्हा, क्रांति मिश्रा, बच्चन खान, विघ्नराज दास, फिरोज अशरफ और सुशील दास सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरदार पटेल के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता ने देश को एकजुट किया। उनके आदर्श आज भी हर भारतीय को प्रेरित करते हैं।

Leave a Comment