राघवेंद्र सिंह की चाची का हृदयाघात से निधन

जमशेदपुर। क्षत्रिय समाज के साकची मंडल के उपाध्यक्ष, विधायक श्री सरयू राय के करीबी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना सिंह की चाची श्रीमती शांति देवी का शुक्रवार को टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

श्रीमती शांति देवी पूर्व पुलिस अधिकारी श्री राम प्रवेश सिंह की पत्नी थीं। वह 67 वर्ष की थीं। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार बक्सर में किया गया।

शोकाकुल परिवार के प्रति क्षत्रिय समाज और विभिन्न संगठनों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें :  https://thenewsframe.com/विदेश-में-रोजगार-के-अवसर-आ/

Leave a Comment