Connect with us

झारखंड

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने की पश्चिमी सिंहभूम की समीक्षा बैठक

Published

on

THE NEWS FRAME

चाईबासा (जय कुमार ): आज दिनांक-08.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा स्थित सभागर में अनुराग गुप्ता भा०पु० से०, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षक सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, द०छो० प्रक्षेत्र राँची, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) झारखण्ड राँची, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र चाईबासा, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) सी०आर०पी०एफ० चाईबासा, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा एवं समादेष्टा सी०आर०पी०एफ० 134/197/174/ कोबरा बटालियन 209 की उपस्थिति में चाईबासा जिला अन्तर्गत नक्सल परिदृश्य से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में वामपंथी उग्रवाद के सम्पूर्ण उन्मूलन हेतु व्यापक रूप से समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में भा०क०पा० (माओवादी) के विरूद्ध कारगर अभियान एवं भविष्य के कार्ययोजना तथा माओवादी घटनाओं की रोकथाम हेतु निम्नांकित सख्त निर्देश दिये :-

यह भी पढ़ें : हो राइटर्स एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम कवि सम्मेलन की हुई समीक्षा बैठक

1. आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निराकरण करने एवं पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय हेतु मुण्डा, मानकी, पत्रकार एवं ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर आम जनताओं की परेशानियों को सुनने एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें तथा आम जनता के लिये पुलिस सर्वसुलभ रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय साथ ही आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

2. लम्बे समय से एक स्थान पर पदस्थापित मुंशी, गार्ड तथा पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रवाचक / अंगरक्षक को स्थानांतरित किया जाय।

3. नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु नक्सलियों को आवश्यक सामाग्री एवं सहयोग कराने वाले एवं आपूर्तिकर्ता को चिन्हित करते हुए उनपर विधि-सम्मत् आवश्यक कार्रवाई की जाय।

4. सभी थाना प्रभारी / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नक्सल दस्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं डॉक्यूमेंटेशन करते हुए अपने सभी अधिनस्थ पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को अवगत करायेंगे एवं अपने स्तर से “Know your Enemy एवं Know your Friends” के सिद्धांत का पालन करते हुए नक्सली समर्थक, पुलिस के समर्थक एवं अन्य प्रकार के समर्थक को वर्गीकृत कर अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *