जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीणों को दिया ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश

जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग ने अपने सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन घाघीढीह पंचायत क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया। छात्राओं ने ग्रामीणों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देते हुए रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं जैसे जननी एवं बाल सुरक्षा योजना, मइया सम्मान योजना, आयुष्मान भारत, सर्व शिक्षा अभियान, और कौशल भारत-कुशल भारत की जानकारी दी।

THE NEWS FRAME

इसके अतिरिक्त, ग्रामीण महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए गए और बच्चों को स्टेशनरी सामग्री जैसे पेंसिल, कलर, और इरेज़र दी गई। कार्यक्रम में राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मेनका, वार्ड सदस्य रमेश दास, पूर्व मुखिया श्रीमती लक्ष्मी, समाजसेवक कार्तिक पात्रो, और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ. डी पुष्प लता, डॉ. सुनीता कुमारी, और डॉ. छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज (इंटरमीडिएट) मानगो में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

Leave a Comment