जमशेदपुर: अपने देश में तीनों सेना ( जल थल और नभ) के युद्ध में मारे गए वीर जवानों के परिवार के कल्याणार्थ सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक पूरे देश में सहयोग/ जागरूकता अभियान चलाया जाता है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड के अंतर्गत एक आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड का एकाउंट युद्धवीरों के परिवार का सहयोग करने के लिए छोटा-छोटा सहयोग का अंशदान पूरे देश से एकत्रित किया जाता है।
इसी क्रम में आज कोल्हान के सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह के निर्देशानुसार वेटरन सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन डॉक्टर कमल शुक्ला ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय एवं सीनियर एस पी कार्यालय में सहयोग अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें : “मुरली पारामेडिकल कॉलेज में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर का भव्य उद्घाटन”
इस क्रम में एस एस पी कौशल किशोर सिटी एस पी कुमार शिवाशिष जे एन ए सी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार से मिलकर उनको झंडा दिवस का स्टिकर लगाया एवं सहयोग जमा कराया गया। इसके साथ ही पुर्व सैनिक सेवा परिषद पुर्वी सिंहभूम के सदस्यों एवं बैंक कर्मियों के साथ साथ अनेकों नगर वासियों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के पावन अवसर पर अपना सहयोग देकर देशभक्त नागरिक होने का गौरव प्राप्त किया।