जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित GV सात दिवसीय स्पेशल कैंप के तीसरे दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती कदमा में कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों के लिए अनेक जागरूकता एवं मनोरंजक कार्यक्रम किए गए। इस कार्यक्रम में बच्चों को नुक्कड़ नाटक द्वारा मोबाइल फोन के नुकसान से अवगत कराते हुए, शारीरिक खेलकूद को बढ़ावा देने के विषय में बताया गया है।
साथ ही सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया ।जितने भी कल्याणकारी योजनाएं सरकार बच्चों के लिए चला रही है बच्चे उसे जाने समझे और अपने अभिभावकों को इससे अवगत कराएंगे।जिससे वे उन योजनाओं का लाभ उठा सके ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति डॉ डी पुष्प लता ,डॉ सुनीता कुमारी ,डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़ें : राबिया एजुकेशनल ट्रस्ट ने कुष्ठ रोगियों को ठंड से बचाने के लिए शाल वितरित किए