जिला प्रशासन, मीडिया एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त, मंदिर में पूजा अर्चना कर पत्नी संग वोट देने पहुंचे डॉ. अजय
जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी की जनता का अपार समर्थन एवं प्यार देने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि जमशेदपुर की जनता ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं जमशेदपुर की जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। जमशेदपुर को उसकी प्रतिष्ठा दिलवाऊंगा।”
डॉ. अजय कुमार ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया। साथ ही, मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव को रोचक बनाने में मीडिया की निष्पक्षता ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने विशेष रूप से पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि निस्वार्थ और समर्पण की भावना से कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्य संपन्न कराया, उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता।
यह भी पढ़ें : जुगसलाई में रामचंद्र सहीस ने किया मतदान, कहा- एनडीए बनाएगी प्रचंड बहुमत से सरकार
मतदाताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
मतदान केंद्रों के दौरे के दौरान मतदाताओं ने डॉ. अजय का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली और महिला मतदाताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी। सीतारामडेरा मतदान केंद्र में एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “मैंने आपको वोट दिया है, आपकी जीत पक्की है।” जमशेदपुर पूर्वी के मतदाताओं का रुझान डॉ. अजय के पक्ष में देखा गया।
मंदिर में पूजा कर पत्नी संग मतदान
डॉ. अजय कुमार अपनी पत्नी रीना आर्या के साथ सबसे पहले गोलमुरी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमशेदपुर की जनता से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।