जमशेदपुर | झारखण्ड
अरका जैन विश्वविद्यालय के ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्रों ने नैशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाराद्वारी के दृष्टिहीन विद्यार्थियों के साथ ब्रेल दिवस मनाया।
इस अवसर पर विभाग के कोऑर्डिनेटर प्रो सर्बोजित गोस्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 6 नवंबर 2018 को एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें हर साल 4 जनवरी को ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल के जन्मदिन को ‘विश्व ब्रेल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद 4 जनवरी 2019 को पहली बार विश्व ब्रेल दिवस मनाया गया और अरका जैन विश्वविद्यालय भी इसे मनाते आ रहा है। डॉ अतुल कुमार ने कहा कि दिव्यांगों के साथ हमेशा से ही ऑप्टोमेट्री विभाग ब्रेल डे मना कर बच्चों का हौसला बढ़ाते आया है।
इस अवसर पर बच्चों के बीच विश्वविद्यालय की ओर से इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा का सहयोग राशि भी वितरित की गयीं।