जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय ने छठ के दूसरे दिन उद्दीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. इस दौरान छठ व्रतियों ने अजय कुमार को विजय भवः का आशीर्वाद दिया. वहीं छठ व्रतियों के सेवा के लिए लगाए गए शिविर में अजय कुमार ने लोगों के बीच प्रसाद किया.
मौके पर डा. अजय ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ आपसी प्रेम एवं भाईचारा का प्रतिक है. यह पर्व सभी समुदाय एवं वर्ग के लोग आपसी भेदभाव मिटाकर एक साथ मिलकर मनाते है. उद्दीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का अर्थ नई ऊर्जा एवं उम्मीद के प्रति आस्था एवं विश्वास का होना. डा. अजय ने कहा कि छठी मईंया सभी जमशेदपुर वासियों का कल्याण करे उन्हें सुख समृद्धि एवं सद्बुद्धि प्रदान करें.
यह भी पढ़ें : एनआईटी जमशेदपुर द्वारा शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए अपने 14वें दीक्षांत समारोह की मेजबानी