चक्रधरपुर (जय कुमार) : चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदिरी पंचायत के कंदरासाई में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रूप से गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव उपस्थित हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सरयकेला बनाम आजाद बस्ती चक्रधरपुर के बीच खेला गया। जिसमें सरायकेला की टीम पेनाल्टीशुट आउट में विजयी हुई। इससे पूर्व सन्नी उरांव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि फुटबॉल इस क्षेत्र का लोकप्रिय खेल हैं। इस क्षेत्र में लोग इसे काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के युवा बेहतर खेल के माध्यम से अपना भविष्य सवांर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरुरत हैं। मौके पर कमेटी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर मुखिया महेन्द्र पूर्ति, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, मंगल केराई, मंगल सिंह सरदार समेत काफी संख्या में कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई ने रोलाडीह गांव में अपने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन