Connect with us

झारखंड

कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ० अजय कुमार चौधरी ने टाकू पदाधिकारियों से की गुंडागर्दी।

Published

on

कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ० अजय कुमार चौधरी ने टाकू पदाधिकारियों से की गुंडागर्दी।

कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षक विरोधी कार्यसंस्कृति एवं परीक्षा नियंत्रक के गुंडागर्दी तथा अमर्यादित व्यवहार के विरोध में आज टाकू के आह्वान पर निम्नलिखित कॉलेज के शिक्षक काला बिल्ला लगा कर इसका विरोध किया – तस्वीरें नीचे दी गयी हैं ।

जमशेदपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी अपनी लंबित मांगो के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना दिए। धरनास्थल पर माननीय कुलपति महोदय की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांति से वार्ता हो रही थी। माननीय कुलपति ने समस्याओं के समाधान के लिए कुलसचिव को निर्देश दिए। लेकिन जैसे ही परीक्षा विभाग की समस्याओं पर चर्चा शुरू हुई, परीक्षा नियंत्रक काफी आक्रामक हो गए और टाकू अध्यक्ष को उंगली दिखाकर कर कहा कि तुम ऐसी मांग कैसे कर सकते हो? और टाकू पदाधिकारियों से उलझ गए और तु-तु मैं-मैं पर उतर गए।

विगत दिनों परीक्षा नियंत्रक ने अखबार में टाकू को मोहरा बता कर बदनाम करने की कोशिश की थी। महासचिव ने जब परीक्षा नियंत्रक से पूछा कि बताइए टाकू किसका मोहरा है और आपने ऐसा स्टेटमेंट अखबार में कैसे दिया तो परीक्षा नियंत्रक ने उलटे महासचिव से पूछा कि तुम किसके मोहरे हो और किसके कहने पर धरना करने आए हो। तुम हमसे कैसे सवाल कर सकते हो।

यह भी पढ़ें : मंत्री दीपक बिरूवा ने बामेबासा में 63केवी ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

इस बात पर टाकू के सदस्य डॉ मनमथ नारायण सिंह ने बीच मे कहा कि आप टाकू के चयनित महासचिव या अध्यक्ष से ऐसे अमर्यादित बात नहीं कर सकते हैं। इस पर परीक्षा नियंत्रक डॉ मनमथ नारायण जी पर भड़क गए और आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करते हुए हाथ उठाने का प्रयास किया जिसका बीच-बचाव खुद कुलपति महोदय ने किया।

परीक्षा नियंत्रक ने शिक्षकों को भला बुरा कहा और सभी विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के सामने ही गाली-गलौज करते हुए अपमानित किया, जबकि कुलपति महोदय लगातार परीक्षा नियंत्रक को ऐसी हरकत करने से रोक रहे थे।

इस बीच टाकू के अध्यक्ष उठकर परीक्षा नियंत्रक से कुछ कहने का प्रयास किया तो उन्होंने संघ के अध्यक्ष को धमकी देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर निकलो तब तुमको दिखाते हैं।

कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास में इस प्रकार की यह पहली निंदनीय घटना है जब शिक्षकों के जायज मांगो के रखने पर परीक्षा नियंत्रक शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार और धमकी की बात करता है।

यह भी पढ़ें : काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का हुआ आयोजन

इस अप्रिय घटना का टाकू अपने समस्त शिक्षकों की ओर से घोर निंदा करता है और ऐसे गुंडागर्दी दिखाने वाले परीक्षा नियंत्रक को अविलंब कोल्हान विश्वविद्यालय से हटाने की मांग करता है। जो परीक्षा नियंत्रक शिक्षकों के साथ ही ऐसे अमर्यादित बात करता है वह विद्यार्थियों की बात कैसे सुनेगा।

कोलाहल वि0 वि0 के परीक्षा नियंत्रक की बदमिजाजी, गुण्डई , उनके द्वारा गाली-गलौज, और हाथ चलाने की बुरी खबर है से पूरा शिक्षक समुदाय मर्माहत है।

टाकू मांग करता है कि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के खतरनाक व्यक्ति को तत्काल निलंबन किया जाए। ऐसे पदाधिकारी के रहने से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण खराब हो रहा है।

जब सारी घटना के साक्षी स्वयं कुलपति, कुलसचिव आदि हैं तब, उन्हें खुद इसकी सूचना तुरंत महामहिम कुलाधिपति को देनी चाहिए।

टाकू ने संघ के सभी शिक्षकों से अपील किया है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा नियंत्रक के इस घटना पर कोई कार्यवाही नहीं करता है तबतक कोल्हान के सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर इसका विरोध करेंगें और आज टाकू जनरल बॉडी की एक ऑनलाइन आकस्मिक मीटिंग करेगा जिसमे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ० अजय कुमार चौधरी द्वारा किए गए अपमान का विरोध की रणनीति तय करेगा।

धरना देने वालो में निम्नलिखित थे-
1. टाकू के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह
2. टाकू के महासचिव श्री इंदल पासवान
3. टाकू के उपाध्यक्ष डॉ जगदीश कुमार
4. टाकू के सचिव डॉ संदीप कुमार चंद्रा

डॉ संजय कुमार सिंह,
अध्यक्ष, टाकू
94319 94443

इंदल पासवान,
महासचिव, टाकू
79924 50985

कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षक विरोधी कार्यसंस्कृति एवं परीक्षा नियंत्रक के गुंडागर्दी तथा अमर्यादित व्यवहार के विरोध में आज टाकू के आह्वान पर निम्नलिखित कॉलेज के शिक्षक काला बिल्ला लगा कर इसका विरोध किया – 

Jamshedpur Worker's College

Jamshedpur Worker’s College

 

Singhbhum College, Chandil

Singhbhum College, Chandil

 

Ghatsila College, Ghatsila

Ghatsila College, Ghatsila

 

The Graduate School College for Women Sakchi Jamshedpur

The Graduate School College for Women Sakchi Jamshedpur

 

Baharagora College

Baharagora College

 

Jamshedpur Co-operative College

Jamshedpur Co-operative College

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *