चक्रधरपुर (जय कुमार): मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं के निबंधन को लेकर बीडीओ को आवेदन लिखा गया, जिसमें श्री सामड ने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से वंचित रह गयी हैं। सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के शिविर में फॉर्म भरकर जमा कर दिया है।
लेकिन बड़े दुख के साथ आवेदन लिखना पड़ रहा है कि प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण महिलाएं मईयां सम्मान योजना से दो माह की राशि से वंचित रह गयी हैं। महिलाएं काफी आक्रोशित हैं, क्योंकि उन्हें अगस्त और सितंबर माह की राशि से वंचित रखा गया है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर कितने स्वीकृत और कितने अस्वीकृत किये गये, इसकी समीक्षा करें और वंचित लाभुकों का निबंधन कार्य तत्काल शुरू करें तथा पिछले दो माह की सम्मान राशि का भुगतान करने की मांग करें।
इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट, चक्रधरपुर को दी गयी। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष गोविंद प्रधान, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, पंचायत अध्यक्ष संजीत बंकिरा, पांडे राम सिजुई, बुधराम समद, दशरा गागराई समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे ।
यह भी पढ़ें : आदिवासी मित्र मंडल में ‘ओट गुरु कोल लाको बोदरा’ की 105वीं जयंती मनाई गई