“पूर्व सांसद डाँ अजय कुमार का वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन के संबंध में दिए गए बयान पर भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का पलटवार.”
जमशेदपुर: भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर डाँ अजय कुमार को घेरा है. श्री श्रीवास्तव ने कहा की वंदे भारत एक्सप्रेस की कई रूट की ट्रेनों का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से यात्रा करने वाले लाखों लोगो को बड़ी सौगात दी है और देश में विकास की नई आधारशिला रखी है. कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार का वंदे भारत उद्घाटन के विरोध में दिया हुआ बयान बेतुका, राजनीति से प्रेरित और विकास विरोधी मानसिकता का परिचायक है.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कल जमशेदपुर की पावन धरती से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से पटना समेत छह वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन से जमशेदपुर से अन्य राज्यों में यात्रा के लिए निश्चित ही मार्ग सुगम हुआ है. जमशेदपुर जैसे शहर जहां पूरे देश के विभिन्न प्रांत के लोग निवास करते हैं और दूर- दराज के राज्यों से जमशेदपुर आना जाना करते है उनके लिए यह ट्रेनें बेहतर कनेक्टिविटी का माध्यम साबित होंगी.
यह भी पढ़ें : चक्रधरपुर में धूमधाम से निकाला गया जलसा-ए-मोहम्मदी, मानवता की सेवा में बीता पैगंबर का जीवन:- डॉ. विजय गागराई
श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा की जमशेदपुर जोकी झारखंड राज्य की औद्योगीक राजधानी है वहाँ की जनता आज तक एयरपोर्ट के लिए बाट जोह रही है. ऐसे में जमशेदपुर से परिचालन करने वाली वंदे भारत जैसी हाईस्पीड व आधुनिक ट्रेन का उद्घाटन एक सुखद खबर है. जमशेदपुर से पटना व अन्य शहरों के लिए सीधी वंदे भारत ट्रेन एक मील का पत्थर साबित होगी.
लेकिन डॉक्टर अजय कुमार कांग्रेस विचारधारा का परिचय देते हुए इस महत्वपूर्ण योजना का विरोध कर रहे हैं जमशेदपुर के लोग जो कि बिहार एवं अन्य राज्य से बड़ी संख्या में यहां पर निवास करते है वे सब इन ट्रेनों के परिचालन से लाभान्वित हुए है.
पूर्व सांसद अपनी सरकार पर दबाव डाल कर कई वर्षों से लंबित धालभुमगढ एयरपोर्ट निर्माण कार्य को शुरू कराने की पहल क्यों नही कर रहे है. उनकी सोच सिर्फ जमशेदपुर में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तैयार करने की है और वे इस मामले में जमशेदपुर वासियों के हित की भी अनदेखी कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे है.