Connect with us

राजस्थान

युवा किसानों को मिलेगा विदेश में प्रशिक्षण, पहले चरण में 100 का होगा चयन

Published

on

युवा किसानों को मिलेगा विदेश में प्रशिक्षण, पहले चरण में 100 का होगा चयन

राज्य सरकार का ज्ञान संवर्द्धन कार्यक्रम, 10 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

खैरथल-तिजारा :  प्रदेश के 100 युवा एवं प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों के हित में लगातार निर्णय ले रही राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में ज्ञान संवर्द्धन कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में इन प्रगतिशील युवा किसानों को उन देशों में भेजा जाएगा, जहां कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं तथा उच्च तकनीक का उपयोग कर कम जगह में अधिक फसलें पैदा की जा रही हैं। कृषि क्षेत्र में चयन मानदंड

ज्ञान संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत चयन के लिए निर्धारित मानदंडों में किसान के पास कम से कम एक हेक्टेयर कृषि भूमि का स्वामित्व होना चाहिए, पिछले 10 वर्षों से निरंतर खेती कर रहा हो, किसान उच्च कृषि तकनीक जैसे संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फार्म तालाब, डिग्गी आदि अपना रहा हो।

युवा किसानों को विभिन्न मानदंडों के लिए अंक दिए जाएंगे। इनमें एक हेक्टेयर कृषि भूमि होने पर 5 अंक, 10 वर्षों से खेती कर रहे किसान को 10 अंक, कृषि में उच्च तकनीक का उपयोग करने पर 20 अंक, कृषि क्षेत्र में जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसान को 20 अंक, पिछले 10 वर्षों में पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, जल उपभोक्ता संघ, कृषि मंडी आदि में किसी पद पर आसीन होने अथवा एफपीओ सदस्य होने पर 15 अंक, 50 वर्ष से कम आयु होने पर 10 अंक, कोई आपराधिक मामला न होने पर 5 अंक, 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर 10 अंक तथा वैध पासपोर्ट होने पर 5 अंक दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया

डेयरी-पशुपालन क्षेत्र में चयन मानदंड

इसी प्रकार डेयरी क्षेत्र में चयनित होने वाले युवा दुग्ध उत्पादकों या पशुपालकों के लिए निर्धारित मानदंडों में कम से कम 20 गाय-भैंस की डेयरी या 10 ऊंट या 50 भेड़-बकरी का मालिक होना, पिछले 10 वर्षों से डेयरी या पशुपालन व्यवसाय से जुड़ा होना, उच्च पशुपालन या डेयरी तकनीक का उपयोग करना, डेयरी क्षेत्र में जिला या राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित होना तथा अपने क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक के रूप में मान्यता प्राप्त होना शामिल है।

उपरोक्त मानदंडों को पूरा करने वाले युवा प्रगतिशील किसान 10 सितंबर तक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए युवा किसान कृषि, बागवानी या पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ज्ञान संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में चयनित 100 युवा किसानों में से 80 कृषि क्षेत्र से तथा 20 डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र से होंगे। कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले किसानों की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। साथ ही वैध पासपोर्ट होना भी जरूरी है। ज्ञान संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत कोटा संभाग से कृषि से 9 और डेयरी क्षेत्र से 1 प्रगतिशील युवा, जयपुर संभाग से कृषि से 12 और डेयरी क्षेत्र से 4 प्रगतिशील युवा, भरतपुर संभाग से कृषि से 10 और डेयरी क्षेत्र से 1 प्रगतिशील युवा का चयन किया जाएगा। इसी तरह अन्य संभागों और जिलों से भी प्रगतिशील युवा किसानों और पशुपालन किसानों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *