Connect with us

झारखंड

आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा द्वारा संचालित सृजन कोचिंग फाउंडेशन का विधिवत उद्घाटन किया गया.

Published

on

आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा द्वारा संचालित सृजन कोचिंग फाउंडेशन का विधिवत उद्घाटन किया गया.

चाईबासा (जय कुमार): आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा द्वारा संचालित सृजन कोचिंग फाउंडेशन का विधिवत उद्घाटन स्थानीय पुलहातु मध्य विद्यालय में मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राहुल देव बड़ाईक एवं विशिष्ट अतिथि पुस्तकालयाध्यक्ष श्री संजय कच्छप के कर कमलों द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि उरांव समाज द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है।

यह कोचिंग क्लास सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को पुलहातु मध्य विद्यालय में संचालित की जाएगी। विद्यार्थियों को कोचिंग देने के लिए अनुभवी शिक्षकों के अलावा समाज के शिक्षित युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है। स्वागत भाषण देते हुए संघ के अध्यक्ष श्री संचू तिर्की ने कहा कि अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की पढ़ाई में निश्चित रूप से सुधार आएगा और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होंगे।

यह भी पढ़ें : कुड़मी समाज की बैठक में लिया गया निर्णय, पोटका उलीडीह मोड़ से आसनतलिया मैदान तक होगा करम जौआ बेधा का आयोजन

मुख्य सलाहकार श्री सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर समाज के वंचित बच्चों में शिक्षा के प्रति अधिक जागरूकता लाना मुख्य उद्देश्य है। साथ ही वे अपने पाठ्यक्रम को बेहतर तरीके से समझ सकें। मुख्य अतिथि राहुल देव बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संरक्षक स्वरूप उरांव समाज ने विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर निश्चित रूप से काफी सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव भी साझा किए।

उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि निरंतर अभ्यास और लगन ही सफलता की कुंजी है। ऐसे में यह सृजन कोचिंग फाउंडेशन निश्चित रूप से उन्हें सफलता प्राप्त करने में मार्गदर्शन करेगा। विद्यार्थियों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि लाइब्रेरीमैन के नाम से प्रसिद्ध संजय कच्छप ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करनी चाहिए। इसमें समाज द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क कोचिंग आपका बेहतर मार्गदर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : केरा गांव के लोगों की प्रशासन को चेतावनी, जर्जर स्कूल भवन नहीं बनाया तो करेंगे वोट बहिष्कार

उन्होंने यह भी कहा कि लाइब्रेरी में जाकर विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन कर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। कोचिंग क्लास के शिक्षकों में संजीव कुमार पोद्दार, सुशील बरहा, रोहित खलखो, रामेश्वर बोयपाई, अमित कच्छप, सुमति कुमारी एवं सरिता खलखो उपस्थित थे। श्री संजीव कुमार पोद्दार ने भी अपने अनुभव साझा किये और पढ़ाई का सही तरीका बताया।

श्री लक्ष्मण बरहा, लालू कुजूर, बाबूलाल बरहा, जगदीश पासवान, सुमित बरहा, भरत कुजूर, छेदू मिंज, भरत खलखो, चंदन कच्छप, राजकमल लकड़ा, सौरभ मिंज, विष्णु मिंज, अरविंद तिर्की, शंभू कच्छप, भीम बरहा, संजय नीमा, विक्रम खलखो, खुदिया कुजूर, लक्ष्मी बरहा, किरण नुनिया, निर्मला लकड़ा, तीजो तिर्की, ननकी लकड़ा, रिंकी कच्छप, विजय बारहा, रोशन लकड़ा, फनी लाल मुर्मू, दुर्गा तिर्की इस कोचिंग उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में गुडडू लकड़ा,अनूप प्रजापति शामिल थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *