Connect with us

TNF News

झारखंड ने डब्ल्यूबीसी नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में जीते 3 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक

Published

on

झारखंड ने डब्ल्यूबीसी नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में जीते 3 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक

झारखंड

झारखंडझारखंड ने डब्ल्यूबीसी नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में जीते 3 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक

चंडीगढ़ : 30 अगस्त से 01 सितंबर तक पंचकुला, चंडीगढ़ के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित डब्ल्यूबीसी नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में मुआय थाई एसोसिएशन झारखंड के फाइटर्स ने 3 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीते। इसके अलावा, झारखंड के तीन अधिकारियों ने नेशनल जज और रेफरी के कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस टीम का नेतृत्व कोच अंगराज और टीम मैनेजर अनमोल कौर अंगराज ने किया।

स्वर्ण पदक विजेता:
1. तन्मय पांडेय (जूनियर सुपर फेदरवेट, 58 KG)
2. रमनदीप कौर (सब-जूनियर फीमेल, 30+ KG)
3. सुजल सनसांग टियू (सीनियर लाइट वेट, 61+ KG)

रजत पदक विजेता:
1. अभिषेक कुमार (जूनियर बैंटम वेट, 53 KG)
2. सत्यम धानुका (सीनियर लाइट हैवी 79 KG)
3. जुझार सिंह (जूनियर सुपर मिडल वेट, 72.5 KG)
4. दिव्या माझी (सीनियर एटम वेट, -45 KG)

कांस्य पदक विजेता:
1. जाह्नवी कुमारी (जूनियर फ्लाइ वेट, -50 KG)
2. अंकुर तिवारी (सीनियर फेदर वेट, -57 KG)

नेशनल टेक्निकल ऑफिशियल्स (झारखंड):
1. हरप्रीत सिंह (सीनियर ऑफिशियल्स)
2. लक्खी कांत दस
3. जसविंदर सिंह

ये सभी खिलाड़ी तुईलाडूँग्री कम्युनिटी सेंटर स्थित “एके एमएमए अकैडमी” में एशिया मुआय थाई चैंपियन एवं नेशनल कोच अंगराज से मुआय थाई का प्रशिक्षण लेते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *