Connect with us

झारखंड

राष्ट्रीय मानवाधिकार जागरूकता अभियान का आयोजन श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार जागरूकता अभियान का आयोजन श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में।

दिनांक 27.08.2024 को श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली द्वारा मानवाधिकार जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रिपोटियर, श्रीमती सुचित्रा सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मानवाधिकारों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : टाटा पावर, जोजोबेरा के समर्थन से एनर्जी क्लब और स्टेम शिक्षा के अंतर्गत स्थानीय छात्रों ने राष्ट्रीय स्टेम चैलेंज 2024 में अपनी चमक बिखेरी।

श्रीमती सुचित्रा सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकारों में जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, और काम एवं शिक्षा का अधिकार प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के इन अधिकारों का हकदार है। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य “My Right My Might” (मेरी शक्ति मेरा अधिकार) है।

श्रीमती सिन्हा ने कहा कि संविधान द्वारा हमें अनेक अधिकार दिए गए हैं, लेकिन अधिकतर लोग इन अधिकारों से अनजान हैं। उन्होंने विशेष रूप से अभिव्यक्ति का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, महिलाओं, बुजुर्गों और किशोरवय के बाल अपराधियों के अधिकारों के साथ-साथ घरेलू हिंसा के विरुद्ध अधिकारों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इन अधिकारों का हनन अक्सर होता रहता है और ऐसे में हमें अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए सतर्क रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें : जेवियर पब्लिक स्कूल में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस.

इस कार्यक्रम में श्रीमती सिन्हा ने छात्रों और शिक्षकों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका श्रीमती मधु शर्मा ने किया, जबकि स्वागत भाषण श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रचना रश्मि ने दिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार सिंह, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एस. एन. सिंह, सभी सहायक प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *