चक्रधरपुर (जय कुमार) : सोमवार 26 अगस्त को सार्वजनिक करम अखाड़ा करम पर्व आयोजन समिति की विशेष बैठक शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा आसनतलिया में आयोजित की गयी. गणेश्वर महतो की अध्यक्षता में राखा आसनतलिया। जिसमें निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी करम पर्व के दिन यानी 14 सितंबर को करम लगाया जाएगा और 15 सितंबर को जौआ भासन और दोपहर में रंगारंग झूमर का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
उक्त बैठक में मुख्य रूप से नीलकमल महतो,विजय महतो,परशुराम महतो,ओमप्रकाश महतो,खेमराज महतो,कोलेश्वर महतो,नृपेंद्र महतो,संजय महतो,राकेश महतो श्यामलाल महतो,इंद्रजीत महतो,अजय महतो संजय महतो आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम वाद्य यंत्रों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिए गए कि 14 सितम्बर से पूर्व सभी वाद्य यंत्रों की मरम्मत कर ली जाए तथा तैयारियों में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए कार्य बांटे गए।
यह भी पढ़ें : सांसद जोबा माझी राजमहल पहुंच कर सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी कैथरीन हेम्ब्रम को श्रद्धांजलि अर्पित की