जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा झारखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता, भा.पु.से. के साथ ऑनलाईन जूम मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान कोल्हान के तीनों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में विधि व्यवस्था, ट्राफिक व्यवस्था तथा अन्य समस्याओं पर उनका ध्यानाकृष्ट कराया गया। यह जानकारी ं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सर्वप्रथम जूम मीटिंग की शुरूआत सभी का स्वागत करते हुये एवं डीजीपी अनुराग गुप्ता का धन्यवाद करते हुये की। उन्होंने अपने संबोधन मेें कहा कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कोल्हान की सबसे पुरानी और एकमात्र पंजीकृत व्यवसायी एवं उद्यमियों की संस्था है जो व्यवसायी, उद्यमी की समस्याओं के इतर जमशेदपुर ही कोल्हान की आम जनता की समस्याओं के निराकरण के प्रति भी जिम्मेदारी का भाव रखती है।
समय-समय पर संबंधित विभागों से इसपर चर्चा करती है। उन्होंने डीजीपी का ध्यानाकृष्ट करते हुये कहा कि जमशेदपुर एक लघु भारत है। यहां बड़े-छोटे उद्योग, शिक्षित नागरिक के अलावा सभी तरह के लोग निवास करते हैं यहां विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये बेहतर पुलिसिंग की आवश्यकता है। यहां अच्छे और अनुभवी ट्राफिक पुलिस की अति आवश्यकता है।
उन्होंने डीजीपी से मुखातिब होते हुये कहा कि पिछले दिनों कोल्हान में अपराधिक गतिविधियों काफी बढ़ी है। जिसपर लगाम लगाने की अतिशीघ्र आवश्यकता है। जमशेदपुर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यवसायियों के आर्म्स लाईसेंस निर्गत नहीं हो रहे हैं। जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बना है।
पुलिस प्रशासन की टीम इसके रोकथाम में लगी है और धन्यवाद के पात्र हैं जो चैम्बर की शिकायतों पर तुरंत अमल करते हुये तत्परता से कार्रवाई करते हैैं। लेकिन फिर भी विधि व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने की अति आवश्यकता है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जूम मीटिंग में शामिल कोल्हान के तीनों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को बैठक में रखने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें : टाटा स्टील के खेल विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित व्यवसायियों एवं उद्यमियों ने विभिन्न मु्द्दों पर डीजीपी का ध्यानाकृष्ट कराया –
जमशेदपुर:
1) बिष्टुपुर पार्किंग एरिया के पास असमाजिक तत्वों की अड्डेबाजी, अतिक्रमण की समस्या
2) साकची आम बगान क्षेत्र में ज्वेलरी शोरूम के सामने असमाजिक तत्वों की अड्डेबाजी
3) इसके अलावे जमशेदपुर की विभिन्न समस्याओं जैसे अतिक्रमण, चोरी, छिनतई, रंगदानी, ट्राफिक जाम इत्यादि की समस्यायें
4) मैरिन ड्राईव एवं अन्य स्थानों पर ट्रकों से माल की चोरी
5) जमशेदपुर में चोरी, छिनतई, रंगदारी की घटनाओं में वृद्धि
6) व्यवसायी उद्यमियों को आर्म्स लाईसेंस का निर्गत नहीं होना
7) साईबर क्राईम में लगातार वृद्धि
8) मानगो पुल पर आये दिन जाम का लगना
9) ऑटो , ठेला खोमचा वालों के द्वारा सड़को के किनारे अतिक्रमण
10) पारडीह चौक से डिमना काली मंदिर तक सड़क पर ट्रकों के खड़े होने एवं यहां पर गैरेजों से खुल जाने से जाम की स्थिति
इसपर डीजीपी अनुराग गुप्ता, भा.पु.से. ने कहा कि व्यवसायियों को अपने बचाव के लिये स्प्रे एवं अन्य साधनों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के द्वारा रश ड्राईविंग, ऑटो वालांे के द्वारा जहां तहां गाड़ी रोककर यात्री चढ़ाने की वजह से भी ट्राफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसा प्रतीत होता है जिसमें लगाम लगाई जायेगी। पुलिस इस दिशा में सुधार हेतु लगातार कार्य रही हे।
आदित्यपुर:
1) आदित्यपुर, गम्हरिया में हो रही लगातार चोरी की घटना
2) सतवाहिनी-डोबो में छिनतई, और वहां स्थित एक शराब दुकान के सामने भीड़भाड़ एवं अप्रिय घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
3) बड़े मालवाहक वाहनों के लिये पार्किंग की सुचारू व्यवस्था आरआईटी मोड़, बिको मोड़, सुधा डेयरी मोड़, टॉल ब्रिज क्रॉसिंग इत्यादि स्थानों पर
4) ऑटो कलस्टर पर लगातार बढ़ रही क्राईम की घटनायें
5) ऑटो कलस्टर औद्योगिक क्षेत्र में टी.ओ.पी. की स्थापना की मांग दोहराई गई
6) औद्योगिक क्षेत्र में फेज-6 में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाय
7) साईबर क्राईम पर रोकथाम हेतु उचित कदम उठाये जायें।
आदित्यपुर की समस्याओं को लेकर डीजीपी ने कहा कि चोरी की घटनायें किनके ईशारे पर होती है अगर व्यवसायियों को भनक हो तो बतायें। उन्होंने कहा कि साईबर क्राईम के लिये सरायकेला में पुलिस थाना नहीं है इसलिये वहां जीरो एफआईआर की सुविधा बहाल की जायेगी जो आदित्यपुर साईबर थाना से लिंक होगी। लाईट एवं कैमरा इन घटनाओं को रोकने के लिये अति आवश्यक है जिसपर कार्य किया जा रहा है। उक्त घटनाओं पर रोकथाम के लिये पुलिस कार्य कर रही है।
चाईबासा:
1) चाईबासा में चरस गांजा की लगातार बढ़ रही खरीद-बिक्री
2) साईबर क्राईम
घाटशिला:
1) घाटशिला में अगर किसी वाहन का किसी कारण से चालान काटा जाता है तो उसे जमा करने के लिये लोगों को जमशेदपुर आना पड़ता है इसके लिये घाटशिला में कोई व्यवस्था नहीं है।
2) चोरी की घटनायें पिछले दिनों काफी बढ़ गई हैं।
चांडिल:
1) ट्राफिक की गंभीर समस्यायें
2) चांडिल बाजार में ट्राफिक पुलिस की अविलंब उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय।
3) चाण्डिल-चौका मेें अवैध लॉटरी के धंधे का संचालन हो रहा है।
डीजीपी ने चांडिल, घाटशिला एवं चाईबासा क्षेत्र मे विधि व्यवस्था के सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बैठक में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया सचिव बिनोद शर्मा, अंशुल रिंगसिया, भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन से विपिन भाई अडेसरा, उद्यमी कृष्णा भालोटिया, रमेश अग्रवाल, एसिया आदित्यपुर से उपाध्यक्ष संतोख सिंह, संजय कुमार सिंह, निवर्तमान सचिव दशरथ उपाध्याय, देवांग गांधी, सरायकेला चैम्बर से मनोज चौधरी, आकाश अग्रवाल, चाईबासा से संजय दोदराजका, पश्चिम सिंहभूम चैम्बर से राजकुमार ओझा, कमल लाठा, चांडिल से आयुष पसारी, चाकुलिया से विक्रम लोधा, घाटशिला से सुनील जैन, जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन से रवीश रंजन इत्यादि उपस्थित थे।