रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता और एडीजी सुमन गुप्ता ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रथम दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन- 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। यह सम्मेलन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है।
यह दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से डोरंडा के जैप-1 स्थित शौर्य सभागार में आयोजित होगा, जिसमें झारखंड पुलिस की सभी जिला इकाइयों से 200 महिला प्रतिनिधि शामिल होंगी। इनमें सिपाही, हवलदार, एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर की महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य राज्य में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर कार्य वातावरण और उनकी भूमिका को सशक्त बनाने पर चर्चा करना है।
यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सुरक्षाकर्मी को दी श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस