Connect with us

TNF News

 भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का प्रेस वक्तव्य।

Published

on

जमशेदपुर

जमशेदपुर : 18/07/2024. जमशेदपुर,भाजमो ने विधायक सरयू राय के खिलाफ ओछा एवं स्तरहीन वक्तव्य देने के लिए भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही पर हमला बोला है और कहा है कि श्री भानु प्रताप शाही स्वास्थ्य घोटाला में जेल जा चुके हैं और सीबीआई से बचने के लिए भाजपा की शरण में बैठे हैं. मधु कोड़ा राज में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए अबतक का सबसे बड़ा दवा घोटाला का रिकार्ड भानु प्रताप शाही के नाम है.

यह भी पढ़े :जमशेदपुर सैल्यूट तिरंगा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन।

इस घोटाला में इन्होंने लंबी जेल यात्रा की है. सजा से बचने के लिए वे 2019 में वे भाजपा के वाशिंग मशीन में घुस गए और रघुवर ब्रिगेड के सिपाही बन गए.भाजमो के जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि श्री शाही पलामू के नामी नक्सली गिरोह के सरग़ना रहे हैं.

नक्सलवाद की प्रयोगशाला से राजनीति में कदम रखने वाले भानु प्रताप शाही ने सीबीआई से अपनी चमड़ी बचाने के लिए भगवा चोला धारण कर लिया है और गढ़वा-नगर ऊटारी में भाजपा के पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन से भगाकर नक्सलियों और उग्रवादियों को भाजपा संगठन पर हावी करा दिया है.

उन्होंने कहा है कि मधु कोड़ा लूट राज में श्री शाही ने जो बड़ा दवा घोटाला किया उससिलसिला को वर्तमान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आगे बढ़ा रहे हैं और भाजपा का प्रदेश नेतृत्व तथा जमशेदपुर भाजपा के नेता इसपर चुप्पी साधे रहते हैं.श्री शाही और रघुवरवादी नेताओं को याद रखना चाहिए कि गत लोकसभा चुनाव में विधायक श्री सरयू राय तटस्थ रहे थे.

यह भी पढ़े :मर्सी अस्पताल से आस्था ट्वीन सिटी तक जाम से मुक्ति हेतु प्राथमिक सर्वेक्षण।

जितना वोट की बढ़त गत लोकसभा चुनाव मे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को है उतना ही अंतर 2019 के लोकसभा चुनाव में था. पर उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री को बुरी तरह हारना पड़ा. ऐसा ही इस बार के 2024 विधानसभा चुनाव में होगा. अभी तक तो भाजपा को कोई उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है जो जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरयू राय के खिलाफ चुनाव लड़े.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *