चाईबासा : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा नशापान से बचाव हेतु एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक्ट डेजिगनेटेड फंड द्वारा प्रायोजित एक कंप्यूटर का सहयोग विद्यालय को दिया गया जो बच्चों के कंप्यूटर शिक्षा के काम आयेगी।नशापान से संबंधित जागरूकता पर क्लब के सदस्य अंजू राठौर एवं डॉ वीणा मूंधड़ा ने सभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़े :रोटरी क्लब ने श्री मोनी गौशाला में भेेंट किया वाटर कूलर।
बच्चों ने नशापान से बचने, किसी के प्रलोभन में आकर नशापान का शिकार नहीं होने से संबंधित बातें सुनी और इस पर प्रण लिया कि नशापान से दूर रहेंगे। आज के कार्यक्रम के बारे में अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने कहा कि पिछले सत्र के कार्यों से संबंधित क्लब के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर S P बगरिया के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट के द्वारा यह सहयोग रोटरी क्लब चाईबासा को दिया गया और इस उपलब्धता के लिए निवर्तमान क्लब अध्यक्ष हीना ठक्कर का भी योगदान सराहनीय है।
कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि एवं माता समिति के अध्यक्ष श्री मेवालाल होनहागा ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित किया। प्रधानाध्यापक श्री निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। क्लब के सचिव सुरेश चोमाल ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक बुराइयों से समाज को बचाने के लिए क्लब कृतसंकल्पित है और इस दिशा में वह समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
यह भी पढ़े :जमशेदपुर रोटरी क्लब का 89वां स्थापना समारोह।
आज के कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग के लिए क्लब ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री मुकुंद रूंगटा को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन विक्रम खिरवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनीत खिरवाल ने किया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य महेश खत्री, शरद प्रसाद गुप्ता, रीतेश मूंधड़ा,रमेश दत्तानी, अमित पोद्दार,मदन लाल गुप्ता, दीपक प्रसाद, सुशील मूंधड़ा एवं नरेन्द्र ठक्कर मौजूद थे।