TNF News
आत्मा कार्यालय प्रांगण में किसानों के बीच बीज वितरण किया: विजय सामाड।

रिपोटर:जय कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के आत्मा कार्यालय में बी टी एम पंकज हाईबुरू एवं ए टी एम पंकज कुमार महतो उपस्थित में कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने अपने शुभ हाथों से किसानों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर अरहर, मक्का एवं मुंगफली बीज किसानों के बीच वितरण किया।
इस मौके में काफी संख्या में आर्यन हासदा, पूर्ण चंद्र मुखी,निराकर प्रधान,मोहन लाल महतो, जगरनाथ गिलुवा, विजय दोराईबुरु आदि किसान उपस्थित थे।