TNF News
पेयजल समस्या को लेकर पेटेडीपा गांव में ग्रामीणों की बैठक आयोजित।

रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत अंतर्गत पेटेडीपा गांव में पेयजल, सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक ग्रामीण मुंडा सनातन केराई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा को गांव में 90 परिवार निवास करते हैं।
यह भी पढ़े :पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार तांतनगर प्रखंड के गोदाम का निरीक्षण।
जिसमें एक सोलर टंकी है पर सभी घरों में हर घर नल योजना व्यवस्था नहीं होने के चलते लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। बीच टोला में एक चापाकल तो है पर वह भी खराब पड़ा है। गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भी नलकूप नहीं गाड़ा गया है जबकि यहां पाइप समेत अन्य सामग्री आया हुआ है। एक साल से सामग्री आंगनबाड़ी केंद में रखा हुआ है।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विभाग के मिलीभगत से घोटाला हुआ है। ग्रामीणों ने मांग किया कि मुख्य पथ से शिबोन गोप के घर तक 500 फिट सड़क का निर्माण किया जाय। उन्होंने कहा गांव मे सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है। यथाशीघ्र सड़क एवं पेयजल समस्या का निदान किया जाय। सारी समस्याएं सुनने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने पेयजल समस्या को दूर करने हेतु निजी मिस्त्री को बुलाया एवं नलकूप बनाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े :बांसगड़ टोला काशीडीह के 25 परिवार पी रहे नाला का गंदा पानी।
उन्होंने कहा नलकूप कि मरम्मत तो अभी करा दी जाएगी मगर सोलर टंकी ,सड़क समेत अन्य समस्या के निदान के लिये संबंधित पदाधिकारी से बातचीत किया जायेगा। इस अवसर पर विजय हेम्ब्रम, तुरी समद, कृष्णा गागराई, जीतेन्द्र गागराई, गोल्टू हेम्ब्रम, संग्राम समद, बासिल हेम्ब्रम, लोद्रो समद, घनश्याम समद, रामलाल गागराई, अभिषेक. गागराई, आनंद हेम्ब्रम, श्यामलाल समद, एंजेला किरण हेम्ब्रम, रंजीता गागराई, अन्ना हेम्ब्रम, सोमवारी समद, सुनीता समद, सुनीता गोप, सरिता गोप, ललिता गोप सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।