राजस्थान : दिनांक 12 जुलाई 2024 स्थान भगवानपुर सहकारी बैंक, भगवानपुर, रेवाड़ी, में कृधारा फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पेड़ लगाए गए।
कृधारा फाउंडेशन के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। छाया, फल, फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़ पौधों से ही होती है।
यह भी पढ़े :पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय सोमाय गागराई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
वृक्षारोपण के दौरान भगवानपुर ब्रांच मैनेजर श्री अजीत सिंह जी एवं ब्रांच स्टाफ व भगवानपुर पैक्स स्टाफ, कृधारा फाउंडेशन के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सुमित यादव एवं गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।