Connect with us

TNF News

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पुण्यतिथि पर याद किए गए वीर शहीद किशन दुबे।

Published

on

पुण्यतिथि

रसौली कटवा हमले में शहीद सैनिकों को किया नमन।

जमशेदपुर : आज झारखंड के लाल वीर शहीद किशन दुबे के पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर और अन्य नागरिकों ने पुष्पांजलि देकर झारखंड के लाल को उनकी वीरता एवं देश प्रेम के लिए नमन किया। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं शहीद किशन दुबे अमर रहे के नारे से वातावरण गूँजमय हो गया ।ज्ञात हो वीर शहीद कॉन्स्टेबल किशन कुमार दुबे ,सुपुत्र श्रीमती जगमाया देवी कश्मीर के कुपवाड़ा करम पोस्ट नौगांव में तैनात थे ।

यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री ने रूस का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया, इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नेता बने।

9 जुलाई 2015 को वीर गति को प्राप्त हुए,श्रीनगर के बारामूला सेक्टर की लीपा घाटी में 9 जुलाई, 2015 को पाकिस्तानी फौज और रेंजर की गोलीबारी में जमशेदपुर के परसुडीह कीताडीह त्रिमूर्ति चौक निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवान किशन दुबे शहीद हो गए थे। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सदस्य की टीम सैन्य समाज एवं नागरिक परिवेश के लोग स्थान पर पहुंची एवं शहीद के फोटो पर माल्यार्पण कर सभी ने उनकी वीरता एवं अदम्य साहस को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव एवं जिला महासचिव जीतेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी पूर्व सैनिकों ने झारखंड के लाल किशन दुबे को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार सिंह एलबी सिंह, सुखविन्दर सिंह, जसवीर सिंह, वरुण कुमार, हवलदार मनोज सिंह, पेटी ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार सिंह, हवलदार सतेन्द्र सिंह, पेटी ऑफिसर संजय कुमार सिंह, सीपीओ आरपी ठाकुर, हवलदार कमल कुमार सिंह व अन्य थे। नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर द्वारा पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया गया घेराव सह तालाबंदी।

परिषद कल जम्मू-कश्मीर के कठुआ रसौली में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए और माँ भारती के लिए शहीद हुए जवानों को नमन करती है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष,जमशेदपुर, जमशेदपुर में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीदों में वीर कैप्टन साजन सिंह मलिक, नायक प्रदीप कुमार, कैप्टन अंशुमान सिंह शामिल हैं।इनमें उत्कृष्ट सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह नायक, विनोद सिंह, राइफल अनुज सिंह नेगी, राइफल आदर्श सिंह नेगी शामिल हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *