रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य श्रीमती मालती गिलवा द्वारा उड़ीसा राज्य के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर यह मांग की है कि उड़ीसा राज्य में वर्तमान में भाजपा की सरकार स्थापित हो चुकी है, जब भाजपा की सरकार नहीं थी उसे समय उड़ीसा राज्य में आयुष्मान कार्ड का प्रचलन नहीं था।
यह भी पढ़े :संत जेवियर्स चक्रधरपुर के चार ताइक्वांडो खिलाड़ी रीजनल प्रतियोगिता के लिए चयनित।
बीजू जनता दल की सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड का संचालन नहीं किया जाता था ,क्योंकि आयुष्मान कार्ड योजना केंद्र से संचालित योजना है, इस निमित्त उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड लागू नहीं किए गए थे, वर्तमान में राज्य में भाजपा की सरकार स्थापित हो चुकी है।
इस निमित्त उक्त राज्य में आयुष्मान कार्ड योजना जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ करनी चाहिए, ताकि जनमानस को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्राप्त हो सके ,श्रीमती गिलवाने उड़ीसा सरकार से मांग की है कि इस पर तत्काल पहल करने की कृपा करें, ताकि आयुष्मान कार्ड का लाभ वहां के हर नागरिकों को प्राप्त हो सके