Connect with us

TNF News

कुदलीबाड़ी शमशान घाट में कचरों के निस्तारण के लिए लगाई गई प्रोसेसिंग मशीन।

Published

on

कुदलीबाड़ी

कुदलीबाड़ी में कचरा प्रोसेसिंग मशीन का नारियल फोड़कर उद्घाटन करते गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि।

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी में कचरा डंप किये जाने वाले स्थान पर सोमवार को कचरों के निस्तारण के लिए प्रोसेसिंग मशीन लगाई गई. इसका सोमवार को नारियल फोड़कर व पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया. मौके पर गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि ने कहा कि नगर परिषद द्वारा कुदलीबाड़ी स्थित श्मशान घाट परिसर में पूरे शहर का कचरा फेंके जाने के कारण हर कोई परेशान था।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में बाल संसद का हुआ गठन।

खासकर श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोग कचरों से उठते बदबू के कारण परेशान रहते थे. इसे देखते हुये चार साल पूर्व छोटे भाई कमलदेव गिरि ने यहां कचरा नहीं फेंकने को लेकर प्रयास किया था।

कुदलीबाड़ी

जल्द ही लोगों को कचरा फेंकने की समस्या से मिलेगी निजात

उन्होंने गिरिराज सेना के माध्यम से तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया था. इसके बाद तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी ने तीन महीने में दूसरे स्थान पर कचरा फेंकने का आश्वासन दिया था. लेकिन कमलदेव गिरि की हत्या के बाद से पुन: कचरा फेंका जाने लगा. इसे देखते हुये गिरिराज सेना के सदस्यों ने कचरा डंप करने पर रोक लगाई।

साथ ही कचरों को वहां से हटवाया. गिरिराज सेना के प्रयास से ही कचरा प्रोसेसिंग मशीन लगाई गई है. जल्द ही लोगों को यहां कचरा फेंकने की समस्या से निजात मिल पाएगी। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि कचरा प्रोसेसिंग मशीन के जरिये प्लास्टिक, मिट्टी व अन्य कचरों को अलग किया जाएगा। इससे मिट्टी से खाद, प्लास्टिक से कई सामान इत्यादि बनाये जा सकेंगे।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को उउवि कुलीतोडांग का विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर विजय सामाड ने लिखा पत्र।

मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि, सुमित पोद्दार, धीरज ठाकुर, नगर परिषद सिटी मैनेजर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

जय कुमार

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *