छऊ नृत्य को बढ़ावा देन के लिए हर संभव प्रयास किया गया है- डॉ विजय सिंह गागराई
बंदगांव: कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के बोंगाजांगा में रथयात्रा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके समापन समारोह पर सोमवार को मुख्य रुप से बतौर अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई, प्रमुख़ पीटर घनश्याम तियु, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, पीरू हेम्ब्रम, झामुमो के वरिष्ठ नेता रघुनाथ तियु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :लोक आस्था के महापर्व प्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में भाजपा नेता श्री अभय सिंह की सहभागिता।
छऊ नृत्य के दौरान गांव के कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित एक से बढ़कर एक छऊ नृत्य पेश किया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि झारखंड की पहचान छऊ नृत्य रहा है।
इस नृत्य के माध्यम से देश विदेश में झारखंड राज्य की एक अलग पहचान है.उन्होंने कहा छऊ नृत्य हमारी संस्कृति से जुड़ा है. इसे बचाये रखने की जरूरत है.इन दिनों प्रत्येक गांव में छऊ नृत्य हो रहे हैं. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का जुटान होता है। इससे आपसी भाईचारगी भी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य को बढ़ावा देने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है।
यह भी पढ़े :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने रथ यात्रा में 5000 लोगों को खिचड़ी वितरित की।
समय-समय पर छऊ नृत्य समितियों को भी सहयोग दिया जाता है। इस मौके पर उन्होंने बेहतर नृत्य के लिए स्थानीय छऊ नृत्य मंडली को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर रोशन मुंडा, कुनु सरदार, बुधराम कश्यप, सादो सरदार, चमरा नाग, करमा सोलंकी, करम सिंह मुंडा, बासु सरदार, रामचन्द्र सरदार, सुखदेव खंडायत, सीनू नाग, बुधराम सरदार, सादो सरदार, साधुचरण बोदरा, मारकुश बोदरा, -घनश्याम। इसके अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्टर: जय कुमार