सरिया/गिरीडीह : 16/06/2024 रविवार,कुल 26 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह।एसोशियेसन ऑफ सर्जन,,ऑफ इंडिया झारखंड स्टेट चैप्टर के बैनर तले,सरिया राय तालाब रोड में स्थित,देवकी हॉस्पिटल,में सचिव, डॉ०राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े :देवनद-दामोदर महोत्सव-2024-सह-गंगा दशहरा का भव्य आयोजन।
शिविर में लोगों ने दिलचस्पी दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,जिसमे कुल 26 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। कार्यक्रम को बेहतर और सफल बनाने के लिए,एसोसियेशन के सदस्य सह गिरीडीह जिला के डॉ०बिकास कुमार माथुर,, डॉ० मोहम्मद आजाद,, डॉ०एस के डोकानिया, डॉ०उत्तम कुमार जालान, डॉ०राजीव कुमार, के साथ और भी बहुत से प्रख्यात डॉ०शामिल थे।
इस बाबत देवकी हॉस्पिटल के संचालक, डॉ० राजेश कुमार ने बताया की,एसोशियेसं ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया ,,जो 1938 में स्थापित किया गया था,जिसका मुख्यालय चेन्नई मे स्थित है,यह संगठन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा संगठन है,इस शिविर के माध्यम से ए एस आई ने राष्ट्र के हर कोने के रक्त दाता को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया,जिससे जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त समर्पित करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े :गलवान के शहीदों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की श्रधांजलि।
पहले दौर में गिरीडीह में के साथ साथ संपूर्ण झारखंड से 117यूनिट रक्त का संग्रह किया गया ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु,धनबाद के रेड क्रॉस सोसाइटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा,इस कार्यक्रम में एसोशियेसन के द्वारा शहरी शाखाओं के साथ साथ 23 राज्यों में आयोजन कर रक्तदान शिविर लगाया गया है।