दिनांक: 8 जून, शनिवार
समय: अपराह्न 3:30 से 5:30
स्थान: गोविंदम रेस्तरां, कांट्रेक्टर एरिया, बिस्टूपुर।
जमशेदपुर : एफ टी एस युवा जमशेदपुर ने 8 जून, शनिवार को घरेलू बागबानी तकनीक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का स्थान गोविंदम रेस्तरां, कांट्रेक्टर एरिया, बिस्टूपुर, जमशेदपुर में रखा गया। कार्यशाला का समय अपराह्न 3:30 से 5:30 तक था।
इस कार्यशाला की ट्रेनर सी. ए. प्रिया सिन्हा थीं, जिन्होंने बागबानी के विभिन्न तकनीकों पर जानकारी साझा की। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को एक फ्री किट दी गई जिसमें एक गमला, पौधा, मिट्टी, खाद और दस्ताने शामिल थे।
यह भी पढ़े :टाटा स्टील के एफएएमडी को कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में करीब 25-30 लोगों ने भाग लिया और बागबानी के गुर सीखे। इस कार्यक्रम का संदेश था – “आखिर आज बोया हुआ बीज हो तो कल हमें फलदार वृक्ष देगा!” कार्यशाला काफी इंटरैक्टिव थी और प्रतिभागियों ने बहुत कुछ सीखा और साथ ही साथ खूब मस्ती भी की।
एफ टी एस युवा जमशेदपुर की अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने बताया की आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से घरेलू बागबानी को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था ! सचिव पियूष चौधरी ने बताया की एफ टी एस युवा जमशेदपुर विश्व पर्यावरण दिवस को विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से मना रहा है! इसी कड़ी में आज घरूले बागबानी तकनीक पर एक कार्यशाला आयोजित की गई थी! 16 साल से 60 साल तक के उम्र के लोगों ने इसमें भाग लिया एवं लाभान्वित हुए! इनके अलावा कई बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया ।
सर्वप्रथम श्री राजेश मित्तल अध्यक्ष, जयश्री गोयल, रश्मि गर्ग, पीयूष चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात आज के कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर अनमोल अग्रवाल ने ट्रेनर प्रिया सिन्हा का सबसे परिचय कराया ! उन्होंने बताया की प्रिया पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं ! उन्हें बागबानी करने का जुनून है तथा इसी कारण वो एक नर्सरी से भी जुड़ी हुई हैं !
इसके बाद सेशन की शुरुआत करते हुए प्रिया सिन्हा ने एक के बाद एक घर में पौधा लगाने का तरीका बताया ! उसके लिए मिट्टी तैयार करने की विधि से लेकर, खाद बनाना, पौधों के रख रखाव एवं उन्हें फंगस से बचाने के लिए घरेलू कचरे से एंजाइम बनाने तक की विधि उन्होंने अपनी कार्यशाला में बताई ! इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों की जिज्ञासा शांत करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए ! सबने प्रिया सिन्हा की कार्यशाला की जमकर तारीफ की । अंत में अध्यक्ष रश्मि गर्ग एवं सचिव पीयूष चौधरी ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों एवं ट्रेनर का धन्यवाद दिया ! अंत में सबने घरेलू पौधारोपण को बढ़ावा देने का प्राण लेते हुए लजीज नाश्ते का लुत्फ उठाया ।
यह भी पढ़े टाटा स्टील आर्काइव्स: टाटा स्टील की विकासशील यात्रा का संरक्षक।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एफ टी एस युवा की अध्यक्ष रश्मि गर्ग, सचिव पीयूष चौधरी, ईस्ट जोन महिला समिति की अध्यक्ष जयश्री गोयल, जमशेदपुर महिला समिति की अध्यक्ष नीलम केडिया, जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजेश मित्तल, प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर अनमोल अग्रवाल के अलावा एफ टी एस युवा के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा !
कार्यक्रम में प्रियंका नरेड़ी, कृति नरेडी, ऐश्वर्य सोनथलिया, शुभम सोनथलिया, यश अग्रवाल, रीना अनिल वेदागिरी, ममता अगीवाल, सुनीता सेठ, प्रमिला गोयल, निधि खेतान, रीतू नागेलिया, कमल राव, किरण देबुका, याना गर्ग, समृद्धि गर्ग, आकांक्षा गुप्ता, प्रेरणा धूत के अलावा कई बच्चों ने भी भाग लिया !