TNF News
दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा असहाय मजदूर परिवार की मदद की गई ।

जमशेदपुर : दीनबंधु ट्रस्ट ने जमशेदपुर बालीगुमा निवासी भवन निर्माण मजदूर गरीब परिवार के श्राद्धकर्म में सहयोग किया । ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया मित्र के माध्यम से जानकारी मिली बालीगुमा निवासी एक मजदूर परिवार के महिला सदस्य के बीमारी के इलाज में आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी उसके बाद परिवार में एकमात्र कमाने वाला मुखिया की भी मृत्यु समुचित इलाज के अभाव में हो गई । जो अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़कर चले गए।
यह भी पढ़े :राही ट्रस्ट के माध्यम से हिंद आश्रम, बर्मामाइंस, जमशेदपुर मे रात्रि भोजन का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा पदाधिकारियों ने परिवार के घर जाकर उनको सांत्वना दी ।श्राद्धकर्म के लिए आवश्यक सामान, तथा श्रद्धभोज के लिए राशन सामाग्री प्रदान किया ।भविष्य में भी परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया ।
उत्तम चक्रवर्ती ने परिवार को सरकारी योजना से जोड़कर लाभ दिलवाने की बात कही ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा, रूबी गोराई, डॉक्टर संजीव नंदी, कंचन यादव, सुबल मंडल, विकास गुप्ता, पिंकी कौर, तरुण कुमार, रविन्द्र गुप्ता आदि पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा ।
उत्तम चक्रवर्ती
(अध्यक्ष)
दीनबंधु ट्रस्ट